सारकार का यू टर्न, अब मन्त्रिमंडल बैठक में उपस्थित सभी मंत्री व अधिकारी भी होंगे क्वारेंटाईन, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही हो गये क्वारेंटाईन

Please Share

देहरादून: पर्यटन मंत्री को कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी क्वारेंटाईन में चले गए हैं। मन्त्रिमंडल बैठक में उपस्थित हुए अन्य मंत्री व अधिकारी भी क्वारेंटाईन हो रहे है, सिवाय उन दो मंत्रियों के जो बैठक में नहीं थे। इस बात की पुष्टि भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने हम से बात करते हुए कही व उन्होने अपने ट्वीट में भी कहा है। उन्होने कहा कि श्याम तक पूरी सिद्धति साफ हो जाएगी कि कौन कौन मंत्री और कौन कौन अधिकारी क्वारेंटाईन होंगे

यह भी पढ़ें: किडनी की बीमारी से जूझ रहे मशहूर सिंगर वाजिद खान का हुआ निधन, कोरोना संक्रमण की भी हुई थी पुष्टि

आप को बता दें कि सरकार के कल रात के उस फैसले को चौतरफा निंदा हो रही थी जिसमे कहा गया था कि “कैबिनेट बैठक में मंत्रीगण व अधिकारी भारत सरकार के दिशा-निर्देशो के अनुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के क्लोज कान्टेक्ट में न होने के कारण कम रिस्क वाले कान्टेक्ट के अंतर्गत आते हैं। इसलिए वे अपना कार्य सामान्य रूप से कर सकते हैं और उन्हें क्वारेंटाईन किए जाने की आवश्यकता नहीं है।” लोगों ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की खूब निंदा करते हुए कहा कि सरकार के नियम अपने लिए अलग होते है व आम जन के लिए दूसरे। जिसको आंच को महसूस करते हुए सरकार ने यू टर्न लेकर क्वारेंटाईन होने का फैसला लिए है

यह भी पढ़ें: नैनबाग तहसील में 226 क्वारंटाइन किये गए लोगों को अभी तक भेजा गया घर

 

You May Also Like

Leave a Reply