त्यूणी में प्रकृति का कहर, कई मवेशी बहेे, जनजीवन प्रभावित

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। यहां तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगहों पर नुकसान हुआ है।  राजधानी दून से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर की  दूरी पर स्थित त्यूणी क्षेत्र में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। यहां बारिश से खेतों में मलबा घुसने के साथ ही सड़कों पर भी मलबा आया गया है, जिससे सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। साथ ही बरसाती नाले के उफान में करीब आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के बहने की सूचना है। इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी हल्की बारिश हो रही है। हालांकि चार धाम यात्रा मार्ग सुचारु हैं।

वहीं राज्य मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी राहत के आसार नहीं है। निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।

You May Also Like