3 क्विंटल नकली खाद्य मावा से भरा वाहन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: पटेलनगर दिनाक 08-03-2020 वर्तमान समय में आगामी त्योहारों पर नकली खाद्य सामग्री बिकने के संबंध में पटेल नगर द्वारा नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध अलग-अलग तीन टीमें गठित की थी। जिसमें पुलिस टीम द्वारा दिनांक 7/3/ 2020 की रात्रि को निरंजनपुर मंडी के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार डीएल नंबर को रोका गया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे तथा वाहन की पीछे सीट में मावा भर रखा था।

मावा को चेक करने पर नकली प्रतीत हो रहा था जिस पर पटेल नगर पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर खाद्य अधिकारी रमेश चंद को बुलाया गया जिनके द्वारा मावा को चेक करने पर बताया कि यह मिलावटी है।  रमेश चंद द्वारा नकली मावा का सैंपल जांच हेतु भेजा गया।

पुलिस टीम द्वारा वाहन को सीज करते हुए दोनों व्यक्तियों को मावे के साथ पकड़ लिया।  दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।
अभियुक्त
– अनिल पुत्र स्वo इंद्राज सिंह निवासी गांव बेहड़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2- वेदपाल पुत्र बिहारी निवासी गांव बेहड़ी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

You May Also Like

Leave a Reply