”हिमालय के वीर’’ कार्यक्रम में जवानों ने दिखाए करतब

Please Share

देहरादून: मंगलवार को पुलिस लाईन, रेस कोर्स देहरादून में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित टैटू-2018 ‘‘हिमालय के वीर’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र रावत ने  प्रतिभाग किया। देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने व उन्हें सशस्त्र बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में स्मार्ट परेड, हिमवीर डेयरडेविल्स द्वारा मोटर साइकिल कलाबाजी, महिला पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त बल के तैनाती स्थलों वाले सभी प्रदेशों की सांस्कृतिक शैलियों को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें याक डांस, लद्दाख जबरो नृत्य, किन्नोरी नाटी, शिमला नाटी, कुमाऊनी नृत्य, बेडु पाको नृत्य, लाप्चा नृत्य, बिहु नृत्य, बैम्बो नृत्य एवं गालो नृत्य सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त महिला राइफल ड्रिल, साइलेंट ड्रिल एवं योगा प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आई.टी.बी.पी. के जवानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं को सशस्त्र बलों की ओर आकर्षित करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आई.टी.बी.पी. देश की सेवा में लगातार कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय आई.टी.बी.पी. महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है।

You May Also Like

Leave a Reply