आज भी देश में है 4 लाख डॉक्टरों की कमी-डॉ महेश शर्मा

Please Share

देहरादून : राजधानी दून में भारतीय चिकित्सक संघ की देहरादून शाखा ने रविवार को अपना 60वां वार्षिकोत्सव मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के सांस्कृतिक व पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा (स्वतंत्र प्रभार) ने शिरकत की।

इस मौके पर भारत सरकार के राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि आज भी कन्या भूर्ण हत्या जारी है, जो एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है। डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर उत्तराखंड राज्य को प्रगति की ओर ले जायेंगे। वहीं डॉ. शर्मा ने इस बात पर भी चिंता जताई कि जहां देश भर में 65 हजार चिकित्सक हर साल तैयार होने के बावजूद भी देश में 4 लाख डॉक्टरों की कमी है।

वहीँ कार्यक्रम में डीजी हैल्थ अर्चना श्रीवास्तव ने कहा की सरकारी योजनाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं दी जा रही हैं। जल्द ही पहाड़ी इलाकों में भी डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।

You May Also Like

Leave a Reply