कोरोना से गांववासी खुद भी सतर्क, एंट्री बोर्ड पर लिखा है बाहरी लोगों का गाँव में प्रवेश पर प्रतिबन्द

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्ट: 

मसूरी: कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन का भले ही शहरी क्षेत्रों में लोगों को घरों में रहने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही हो लेकिन धनोल्टी विधान सभा के बंगलो की कांडी व केम्पटी छेत्र में कई ऐसे गांव है जहां पर ग्रामीणों ने लॉक डाउन के पालन का मोर्चा खुद भी संभाला हुआ है। ग्रामीण विनोद नौटियाल और अर्जुन पंवार के मुताविक लॉक डाउन पर प्रशासन से मिले सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उनके मुताविक गांव के मुख्य मार्गों पर पहरा देकर किसी भी बाहर से आने वाले ब्यक्ति को गांव में प्रवेश नही करने दिया जा रहा है।

वहीं गांव के जो लोग आवश्यक सामाग्री के लिए बाहर जाते है तो उनके लिए एंट्री रजिस्टर भी रखा गया है जिस पर आने जाने का समय व मार्केट में किन, किन लोगों से मिलना जुलना हुआ आदि पूरा विवरण नोट किया जाता है। वंही ग्रामीणों ने गाँव के बाहर नो एंट्री का बोर्ड भी लगाया हुआ है जिस पर लिखा गया है कि कोरोना वायरस को देखते हुए बाहरी लोगों का गाँव में प्रवेश पर प्रतिबन्द। जिस हेतु गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा  लोगो को सचेत रहने की चेतावनी भी दी जा रही है।

You May Also Like

Leave a Reply