कोरोना संक्रमित व उसके सम्पर्क में आये व्यक्तिों पर कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल के माध्यम से रखी जाएगी निगरानी

Please Share

देहरादून: वर्तमान में देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित हुये व्यक्तियों तथा उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मैन्युअल रूप से कार्य करते हुये समस्त जानकारियां एकत्रित की जा रही थी, परन्तु अब उक्त सभी व्यक्तियों की, पोर्टल के माध्यम से भी जानकारियां एकत्रित कर उनका विस्तृत विवरण अंकित किया जायेगा।

कोरोना वायरस से संक्रमित हुये व्यक्तियों व उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी एकत्र करने तथा उनका विस्तृत विवरण तैयार करने हेतु पुलिस द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल (Contact tracing Portal) बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से उक्त सभी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जायेगी। जिससे किसी भी संक्रमित व्यक्ति अथवा उसके सम्पर्क में आये व्यक्ति के छूटने की कोई गुंजाइश न रहे।  इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक लैंडलाईन नम्बर 0135-2722145 जारी किया जा रहा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति अथवा उसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं।

You May Also Like

Leave a Reply