ग्रामीणों ने राष्ट्रीय रक्षा टीम को बताई अपनी समस्या

Please Share

उत्तरकाशी: राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय नई दिल्ली से 17 सदस्यीय सैन्य अधिकारियों की टीम विलेज अध्ययन टूर पर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पहुंची। जिला प्रशासन के नेतृत्व में टीम के सदस्य ग्राम पंचायत बड़ी मणी पहुंचे। टीम सदस्यों ने यहां ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी और समस्याएं सुनी। दल में वायुसेना, जलसेना के ब्राजील, बंग्लादेश, तंजानिया, भारत और अफ्रीका के सैन्य अधिकारी शामिल थे।

17 सदस्य हवाई सेवा बड़ी मणी के ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की और क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली। बैठक में शीशपाल रमोला ने कहा कि टिहरी बांध बनने में यहां के वासियों की सिंचित भूमि झील में डूब गई है, अब उनके पास कुछ असिंचित भूमि के साथ मकान बचे हैं। वहीं टिहरी पुर्नवास द्वारा इस क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ। अस्पताल हैं, लेकिन चिकित्सक नहीं हैं। जो ग्रामीणों के लिए समस्या का विषय है। प्रधान पूनम रमोला ने कहा कि स्यांसू मठियाली झूलापुल में पुल की सुरक्षा के लिए कर्मचारी रखने के लिए कई बार टिहरी पुर्नवास अधिकारियों को मौखिक और लिखित तौर पर सूचित किया जा चुका है। उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। अलेल चंद रमोला ने कहा कि वन विभाग द्वारा ग्रीनवेल हरियाल कार्यक्रम के तहत बड़ी मणी के पजियाली तोक पर तीन वर्ष से चौकीदारी कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें इसका कोई मानदेय नहीं मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टिहरी झील विस्थापन में संबंधित अधिकारी पैसे के बंदरबांट कर जमकर चांदी काट रहे हैं। टीम ने ग्रामीणों की समस्या सुन जिला प्रशासन से इसे समाधान करने की बात कही।
जिलाधिकारी पीएल शाह, उपजिलाधिकारी डुण्डा सौरभ असवाल, नायब तहसीलदार चंद्र सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी सोहन सिंह राणा आदि मौजूद थे।
दल में ये लोग थे शामिल
विलेज स्टडी टूर पर आए डीटी जोसेफ, एनवी सत्यनारायण, ब्रिगेडियर एस सज्जानहार, कमांडर केएस राजकुमार, एयर कमांडर डी वेदाजना, सिडनी वेलोसो दा सिल्वा, ब्रिगेडियर आरएस रमन, एयर कमांडर आरएन मेडीकेरी, ब्रिगेडियर एस थरेजा, लियेनिदास डेविड मुथालेम्वा, ब्रिगेडियर राजीव पुरी, ब्रह्मानंद श्रीवास्तव, ब्रिगेडियर एएस बेवली, ब्रिगेडियर जनरल एमडी राशिदुल हसन, ब्रिगेडियर हरीश भूटाणी, ब्रिगेडियर संजय हुड्डा, भृगु श्रीनीवासन दल में शामिल थे।

You May Also Like

Leave a Reply