हाईकोर्ट ने ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ के मामले में सुनवाई के लिए 20 मार्च की तिथि नियत की

Please Share
नैनीताल: हाईकोर्ट ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में हुई गड़बड़ियों के मामले में सुनवाई के लिए 20 मार्च की तिथि नियत की है।  न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार कांग्रेस के विभिन्न सीटों से हारे सात प्रत्याशियों ने ईवीएम में गड़बड़ियों के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। राजपुर रोड देहरादून से राजकुमार, मंसूरी से गोदावरी थापली, बीएचईएल रानीपुर से अमरीश कुमार, हरिद्वार ग्रामीण से चरण सिंह, प्रतापनगर टिहरी से विक्रम सिंह नेगी, हेमा पुरोहित, यतेश्वरानंद व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कहा था कि उनके विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों के दौरान ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ की गयी है। याचिकाकर्ताओं की ओर से संबंधित सीटों के चुनाव निरस्त करने की मांग की गयी है। याचिकाकर्ता की ओर से  कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा गया था  कि याचिका को जल्द सुन लिया जाए। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 20 मार्च की नियत की है।

You May Also Like

Leave a Reply