‘द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज’ का समापन, ईरान के परवेज मर्दानी बने चैंपियन

Please Share

मसूरी: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित चतुर्थ ‘द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज’ का मसूरी में समापन हो गया। जिसमें ईरान के परवेज मर्दानी ने प्रथम स्थान हासिल कर ओवर आल चैपिंयन का खिताब जीता। वहीँ इंडोनेशिया के जेयनज फानानी ने दूसरा स्थान और इंडोनेशिया के मोक हम्मद फारीसी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर जहां स्कूली बच्चों ने फिनिशिंग लाइन पर साइकिलिस्टों का राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर अभिवादन किया।

देहरादून जिला पर्यटन अधिकारी बिशन सिंह रावत और गिरधर मनान प्रबंधन एडवेंचर टयूरियम कुमाउ मंडल विकास निगम नैनीताल ने कहा कि ‘द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज’ दल की यात्रा नैनीताल से शुरू होने के बाद अल्मोड़ा, कौसानी, रुद्रप्रयाग और नई टिहरी होते हुए स्यांसू पुल से बडीमणि, दैवीसौड़-धीखोली होते हुए मसूरी पहुंची। जहाँ 7 दिनों में 564 किलोमीटर की साइकिल रैली का समापन हो गया। उन्होने बताया कि इस इवेंट के तीन बार सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद चौथा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया। साथ ही इस प्रतियोगिता के आयोजन से प्रदेश के साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा माउंटेन बाइक चैलेंज के लिए भी राइडर्स देश-विदेश से अलग-अलग क्षेत्रों में यहां आएंगे। इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से देश और विदेश में सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश पहुंचाने में भी सफलता मिलेगी।

You May Also Like