टिहरी बांध प्रभावितों को दी जाने वाली धनराशि का होगा आगणन, आरएल-830 करने पर एक्सपर्ट की राय पर फैसला

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में टिहरी हाईड्रो डेवेलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी बांध के आसपास के रोलाकोट, नकोट व स्यांसू गांव के प्रभावितों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित किया जाना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि टिहरी बांध से प्रभावित रोलाकोट, नकोट आदि गांवों को दी जाने वाली धनराशि का पुनः आगणन करा कर टीएचडीसी मुख्यालय को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध जलाशय को आरएल-830 मीटर तक किये जाने के लिये एक्सपर्ट कमेटी की राय के उपरान्त ही फैसला लिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव भूपिन्दर कौर औलख, राधिका झा, सौजन्या, जिलाधिकारी टिहरी वी. षणमुगम एवं अध्यक्ष व महाप्रबन्धक टीएचडीसी डीवी सिंह भी मौजूद रहे।

You May Also Like