स्वतंत्रता दिवस पर दहला अफगानिस्तान, बम धमाकों में 66 लोग घायल; शनिवार को 63 की मौत

Please Share

काबुल: अफगानिस्तान में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट के बाद अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जलालाबाद में सोमवार को भी धमाके हुए। इस घटना में 66 लोगों के घायल होने की खबर है।

इससे पहले शनिवार को हुए धमाकों में 63 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 180 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की आईएस ने जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद अफगानिस्तान सरकार ने देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को स्थगित कर दिया था। स्‍वतंत्रता दिवस के दिन ननगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में कई सार्वजनिक स्‍थलों पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

You May Also Like