उत्तराखंड: स्वामी सत्यमित्रानंद के अंतिम दर्शन के लिए राजनाथ और सीएम योगी समेत पहुंचा संत समाज

Please Share

हरिद्वार: पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि की देह को उनके निवास स्थान राघव कुटीर में भू समाधि दी जाएगी। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए संत समाज समेत सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि के ब्रह्मलीन होने से देश विदेश में उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार सुबह ही इस बात की जानकारी मिलने पर कई राज्यों से अनुयायी यहां पहुंचने लगे थे। आज सुबह से उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शाम चार बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुंचे। स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि की अंतिम इच्छा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होते देखने की थी। वे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर आंदोलन के प्रणेता थे।

इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या, देव संस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, डॉ. बृजमोहन गौड़, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी को श्रद्धांजलि देने राघव कुटीर पहुंचे। इसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई अन्य संत श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

You May Also Like