स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, में भरी राजनाथ सिंह ने उड़ान, ऐसा करने वाले पहले रक्षामंत्री

Please Share

नयी दिल्लीः कर्नाटक के बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। पहली बार देश के रक्षा मंत्री ने स्वदेशी लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। राजनाथ सिंह करीब आधे घंटे तेजस विमान में ही रहेंगे। बता दें कि तीन साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था। बेंगलुरु में सुलूर एयर फोर्स स्टेशन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। और अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है।

नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल जी। अशोक कुमार ने मंगलवार को जानकारी जम्कारी देते हुए कहा कि। तेजस, जिसे डीआरडीओ की मदद से हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को भारत के कीव-स्तर के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर अरब सागर में पूरा दिन बिताएंगे। इससे पहले उसी दिन आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किया जाएगा।

You May Also Like