जनपद में बाहर से आये व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी, कलक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित

Please Share

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशानुसार कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर जनपद स्तर पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कड़ी निगरानी करने के लिए जिला स्तर पर कलक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागों के कार्मिकों समेत रेडक्रास वालिंटियर भी लगाए गए हैं। जिनके द्वारा कंट्रोल रूम से जनपद में होम या संस्थागत कोरांटीन किये गये व्यक्तियों से लगातार संपर्क कर उनके सेहत की स्थिति आदि के बारे में जानकरी प्राप्त की जा रही हैं। यदि कार्निटाइन किये गये इन व्यक्तियों के सेहत में साकारात्मक सुधार नहीं दिख रहा हैं, तो इसकी जानकारी तत्काल मेडिकल टीम को देते हुए उनका तत्काल परीक्षण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्निटाइन किये गये ऐसे व्यक्ति जिनसे फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं उनके स्वास्थ आदि की जानकारी लेने के लिए ब्लॉक रिस्पांस टीम (बी0आर0टी0) के माध्यम से संबंधित ग्राम प्रधान, आशा तथा राजस्व उपनिरीक्षक आदि के माध्यम से अद्यतन सूचनायें भी प्राप्त की जा रही है। जनपद में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग हेतु बनाई गई इस ब्यावस्था का नोडल जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी व सह नोडल सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल को बनाया गया है। नगरीय क्षेत्रों हेतु सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व पंचायत को सी आर सी तथा आठों खण्ड विकास अधिकारियों को बी आर सी नियुक्त किया गया है।कंट्रोल रूम में तैनात सभी कार्मिकों द्वारा नियमित रूप से जनपद के कार्निटाइन किये गये व्यक्तियों की अद्यतन सूचनायें प्राप्त की जा रही है।
जिलाधिकारी बे अवगत कराया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी आदि के लिए 24×7 की तर्ज पर एक अलग से जिला कंट्रोल रूम स्थापित पूर्व से ही है। जिसका फोन नंबर 05964-226326, 228050,टॉल फ्री नंबर 1950 व 104 है। सोमवार को जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर तैनात कार्मिकों से प्रतिदिन ली जा रही है सूचना के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में कुल 3147 ऐसे ब्यक्ति है जिन्होंने जिले में कहीं यात्रा की है, उन्हें निगरानी में रखा गया है। इसके अतिरिक्त 912 ब्यक्ति है जो जिले में बाहर से आए थे, वह होम कोरंटीन में है तथा 29 ब्यक्तियों को संस्थागत कोरंटीन किया गया है।

खूब फल फूल रहा है अवैध कच्ची शराब का कारोबार, प्रशासन ने की छापेमारी

देखें क्या कुछ कहना है जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विजय कुमार जोगडण्डे का।

Bhageshwar: जंगल की आग से 2 महिलाओं की जलने से मौत

You May Also Like

Leave a Reply