एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े तेल के दाम

Please Share

नई दिल्ली: एक दिन की राहत के बाद गुरूवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। गुरूवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। नई कीमतों के बाद पेट्रोल के दाम अब 82.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में भी 6 रुपये की बढ़त के साथ पेट्रोल 89.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 89.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.42 रुपए प्रति लीटर है।

इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। नई कीमतें लागू होने के बाद पेट्रोल 82.16 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया था जबकि डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया था। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों ने आम जनता को काफी परेशान किया है। वहीं, बुधवार को देश के चार महानगरों में तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन एक बार फिर से आज पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की गई है।

You May Also Like