स्टिंग प्रकरण: उमेश कुमार की पुलिस कस्टडी रिमांड एप्लीकेशन खारिज

Please Share

देहरादून: स्टिंग प्रकरण में अभियुक्त बनाये गये चार अभियुक्तों में से तीन की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट के रोक लगाने के बाद पुलिस को झटका लगा था कि, अब समाचार प्लस सीईओ उमेश कुमार पर भी शिकंजा ढीला पड़ता जा रहा है।

शनिवार को पुलिस को एक और झटका तब लगा, जब देहरादून की एसीजेएम चतुर्थ कोर्ट ने पुलिस कस्टडी रिमांड की एप्लीकेशन खारिज कर दी। हालाँकि, इसके आलावा उमेश कुमार द्वारा लगाई गई जमानत की अर्जी भी फिलहाल खारिज कर दी गई है। बचाव पक्ष अब जमानत के लिए सेशन कोर्ट जाने की तैयारी में है।

मामले में हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में मसूरी सीओ व केश के इंचार्ज बीएस चौहान ने पुलिस को रिमांड न मिलने, जमानत ख़ारिज होने की पुष्टि की।

You May Also Like