थानाध्यक्षों को एसएसपी की फटकार, लम्बित विवेचनाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर दिए कार्यवाही के निर्देश

Please Share

अल्मोड़ा: शनिवार को पुलिस लाईन स्थित सभागार में एसएसपी पी. रेणुका ने अल्मोडा जिले के थानाध्यक्षों के साथ बैठक ली। बैठक में जिले के सभी थानों में माह में घटित अपराधों, लम्बित विवेचनाओं, वांछित अपराधियों,  निरोधात्मक कार्यवाहियों, लम्बित सम्मन वारंट, लम्बित जांच प्रार्थना पत्रों व मफरुरों के सम्बन्ध में की जा रही देरी को लेकर थानाध्यक्षों को जमकर फटकार भी लगायी।

बैठक में सभी थानों में संचार व्यवस्था दुरस्थ रखने, सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था ठीक रखने, पार्किग व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक डायवर्जन या वन-वे व्यवस्था की आवश्यकतानुसार इस संबंध में क्षेत्राधिकारी के माध्यम से रिर्पोट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच गहराई से किये जाने व विवेचना का स्तर ठीक रखने, चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये रात्रि में प्रभावी गश्त करने,  संदिग्ध व पेशेवर अपराधियों की सूची अपडेट रखने, पशुक्ररता गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, वन अधिनियम के अन्तर्गत भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं. इसके आलावा रात्रि के समय आकस्मिक रूप से टीम बनाकर वाहनों की सघन व प्रभावी चैंकिंग किये जाने एटीएम के माध्यम से धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

You May Also Like