सपा-बसपा के गठबंधन से बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई असर: केशव प्रसाद मौर्य

Please Share

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन कर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसी बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी-बीएसपी के इस संभावित गठबंधन पर तंज कसा है। केशव मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन से बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और लोग 2019 में उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं। उन्होंने पूरा विश्वाश जताते हुए कहा कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।

बता दें कि यूपी में गठबंधन को लेकर एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। सीटों के बंटवारे को लेकर फॉर्मूला लगभग फाइनल हो चुका है, हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलेगी।

You May Also Like