क्या गुल खिलाएगी अमित शाह और बाबा रामदेव की मुलाकात

Please Share

नई दिल्ली : 2019 लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अभी से जनता को लुभाने की शुरूवात कर दी है। जहां एक ओऱ विपक्ष महागठबंधन के जरिये जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं बीजेपी ने भी जी जान से जनता तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को नई दिल्ली में योगगुरू बाबा रामदेव से मुलाकात की।

इस मुलाकात में अमित शाह ने बीजेपी द्वारा 4 सालों में देश किये गए विकास का लेखा-जोखा बाबा रामदेव के सामने पेश किया। वहीं मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की औऱ मोदी सरकार की 4 सालों में हासिल की गई उप्लब्धियों के बारे में बताया। रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के विकास को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया है औऱ उनका ये प्रयास काफी हद तक सफल भी रहा है। वहीं, इस मुलाकात के दौरान अमित शाह ने बाबा रामदेव से बीजेपी का समर्थन करने की अपील की। गौरतलब है कि अमित शाह और रामदेव की ये मुलाकात बेहद खास है. क्योंकि बाबा रामदेव के जरिये बीजेपी करोड़ो लोगों से संपर्क कर सकेगी। आपको बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की कई बड़ी हस्तियों औऱ कई बड़े नेताओं से मुलाकात करने वाले है।

You May Also Like