सिंगापुर के प्रतिनिधिमण्डल ने रखा एमएसएमई, पर्यटन व प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता बढ़ाने में सहयोग का प्रस्ताव

Please Share

देहरादून: सिंगापुर के ‘‘ली कुआन यीऊ स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी’’ के प्रतिनिधिमण्डल ने गुरूवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, राधा रतूङी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर एमएसएमई, पर्यटन व प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता बढ़ाने में सहयोग का प्रस्ताव दिया। गुरूवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में उक्त प्रस्ताव दिया गया।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को प्रस्ताव का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद उद्योगों से काफी सकारात्मक रेस्पोंस मिला है। यहां स्थापित होने वाले उद्योगों को स्किल्ड मैनपावर की उपलब्धता लगातार बनी रहे, इसके लिए राज्य में स्थित आईटीआई व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों को उद्योगों से जोडना होगा। पर्यटन में नए चिन्ह्ति डेस्टिनेशन को लिया जाए।

You May Also Like