भारत के लिए बंद नहीं किया हवाई क्षेत्र, सही वक्त का इंतजार: पाकिस्तान

Please Share

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने का फैसला फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन वह अपने लिए अनुकूल समय पर इसका आदेश दे सकता है।
पाकिस्तानी अखबार ने उनके हवाले से कहा, ”कई विकल्पों में से एक यह भी है जिस पर विचार किया जा रहा है। हम प्रतिबंध का फैसला अपने लिए अनुकूल समय पर करेंगे, फिलहाल इसपर कोई फैसला नहीं किया गया है।

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने फरवरी में अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके बाद 27 मार्च को नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर की उड़ानों को छोड़ कर बाकी के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया था। 15 मई को भारत जाने वाले विमानों के अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने पर लगी रोक 30 मई तक बढ़ाई थी। पाकिस्तान ने सभी असैन्य विमानों के लिए 16 जुलाई को हवाई क्षेत्र खोला था।

You May Also Like