शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, ठंड से 48 घंटों में 38 लोगों की मौत

Please Share

लखनऊ: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिससे खून को जमाने वाली ठण्ड पड़ रही है। इसका सबसे अधिक प्रभाव गरीबों पर पड़ रहा है, खासकर वे लोग जो फूटपाथ पर सोते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में 38 लोगों की ठंड की वजह से मौत हुई है। इसमें से भी अकेले कानपुर में ही 14 लोगों की जान गई है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

You May Also Like