समय से वेतन न मिलने एंव कर्मचारियों के हो रहे शोषण के विरुद्ध में रोडवेज कर्मचारियों यूनियन के किया धरना प्रदर्शन

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट;

पिथौरागढ़: बता दें कि पिथौरागढ़ में रोडवेज इम्पलाइज यूनियन द्वारा समय पर वेतन न मिलने व कर्मचारियों का हो रहे शोषण के खिलाफ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वहीं यूनियन का कहना है कि प्रंबधक द्वारा विगत 4 महिनों से किसी भी कार्मिक को वेतन तक नहीं मिला है और ऊपर से रोडवेज कार्मिक वैश्विक महामारी के संकट काल में भी कार्मिक अपनी जान की परवाह भी न करते हुए अपनी सेवा दे रहे है पर सरकार द्वारा उनकी कोई सुध तक नहीं ली गयी।

यह भी पढ़ें: बिना एनओसी प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं दमयंती रावत, करोड़ों का बजट ठिकाने लगाने की हैं मुख्य सूत्रधार – मोर्चा 

वहीं यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष किशन सिंह महर ने कहा कि बेहतर सेवा देने के बावजूद भी प्रंबधन द्वारा कार्मिकों का शोषण किया जा रहा है, जो कि संगठन को बर्दाश्त नहीं होगा। संगठन की मुख्य मांगों में से प्रदोन्नति शाशन के निर्देश पर की जानी चाहिए। साथ ही परिवहन निगम के ढांचे के अनुसार परिवहन निगम में टू टायर की व्यवस्था हो एंव परिवहन निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारी को पूर्व की भांति वित्तीय लाभ देने व समय पर वेतन भुगतान हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन निरन्तर जारी रहेगा। कार्यक्रम में शाखा मंत्री चंद्रशेखर पांडे, अनिल जोशी, राजेंद्र महर, प्रकाश भट्ट, भूपेश उपाध्याय, अर्जुन सिंह, गोकुल सिंह, विक्रम चंद, राजेश यादव, चन्द्रपाल वर्मा, हयात भंडारी, जसवंत सिंह, समेत दर्जनों यूनियन कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: भांजे ने अपने सगे मामा के घर में रहकर ही आठ लाख रुपए की लगाई चपत, मेहनत के पैसों खोने का दर्द सुने इस बुज़ुर्ग की जुबानी

 

You May Also Like

Leave a Reply