हरिद्वार: शराब हत्याकांड के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Please Share

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के तहसील भगवानपुर के थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत अवैध जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मृत्यु होने की अति गंभीर एवं हृदय विदारक घटना के फरार चल रहे वांछित अभियुक्त सरदार हरदेव सिंह पुत्र सुखविन्दर उर्फ सुक्का और सुखविन्दर उर्फ सुक्का पुत्र आशा सिंह निवासीगण ग्राम पुण्डेल चुनहेडी शेख थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उप्र को इकबालपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
सरदार हरदेव सिंह ने पूछताछ में बताया कि, मैं व मेरे पिता सुखविन्दर उर्फ सुक्का कच्ची शराब बनाने व बेचने का कार्य करता है। 6-7 दिन पहले मैने अर्जुन पुत्र नारायण निवासी ग्राम तेजुपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार से एक ड्रम 200 लीटर कच्ची शराब 26 हज़ार रुपये में खरीदी थी, जिसमें मैने 50 लीटर शराब अलग निकालकर उसमें 50 लीटर पानी मिलाया था। जिससे उसका रंग हल्का दुधिया हो गया था। उसमें से मैंने 35 लीटर कच्ची शराब सोनू पुत्र फकीरा निवासी ग्राम बालुपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार व 35 लीटर कच्ची शराब मेरा साथी लॉड़ी पुत्र सहेन्द सिंह निवासी ग्राम पुण्डेन चुनहेडीशेख थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर बेचने के लिए ले गया था।
इस शराब की दूधिया होने व इसमें से गन्दी बदबू आने के कारण अभियुक्त ने बाकी 150 लीटर कच्ची शराब अर्जून को वापस कर दी थी। इसी शराब को पीने के कारण उत्तराखण्ड़ के गांव बालुपुर, बिन्डुखण्डक, भलस्वागाज, मानकपुर लाठरदेवा आदि में व उप्र के थाना गागलहेडी व थाना नगला क्षेत्र के कही गांवों में काफी लोगों की मृत्यु हुई है। इस शराब के पीने से काफी लोगों की मृत्यु होने का पता चलने पर मैं व मेरे पिता सुखविन्दर घर से फरार हो गये थे।
वहीं पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों से पूछताछ जारी है।

You May Also Like