शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस; पत्नी बोली- शमी सोचते वो..

Please Share

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां की तरफ से दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा के मामले में मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने 2018 में उनके ऊपर मारपीट, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। शमी इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर गए हुए हैं। कोलकाता की अलीपोर कोर्ट ने मोहम्मद शमी को 15 दिन में सरेंडर करने को कहा है। अदालत ने कहा कि देश लौटने के 15 दिनों के भीतर उन्हें आत्मसमर्पण करना होगा।

वहीँ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा, ‘मैं न्याय प्रणाली की आभारी हूं। मैं पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से न्याय के लिए लड़ रही हूं। आप सभी जानते हैं, मोहम्मद शमी सोचते हैं कि वो बहुत ताकतवर हैं, शमी सोचते हैं कि वो एक बड़े क्रिकेटर हैं। अगर मैं पश्चिम बंगाल से नहीं होती और ममता बनर्जी हमारी सीएम नहीं होतीं, तो मैं यहां सुरक्षित भी नहीं रह पाती। अमरोहा (उत्तर प्रदेश) की पुलिस मुझे और मेरी बेटी को परेशान करने की कोशिश कर रही थी। यह बस भगवान की कृपा थी कि वे अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए।’

You May Also Like