शहीद प्रदीप के घर आई नन्ही परी, पूरा शहर मना रहा खुशियां

Please Share

ऋषिकेश: जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हुए देवभूमि के लाल प्रदीप सिंह रावत की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। शहीद के घर में बेटी के जन्म के बाद पूरे शहर में खुशी का माहौल है। वहीँ  सोशल मीडिया पर भी बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

दरअसल, 13 अगस्त 2018 को उड़ी सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए 27 साल के प्रदीप सिंह रावत शहीद हो गये थे। बीते बुधवार ऋषिकेश ऐम्स चिकित्सालय में शहीद प्रदीप रावत के घर बेटी ने जन्म लिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। पूरे शहर के लोग उनकी नवजात बेटी की फोटो को शेयर करते हुए बधाई दे रहे हैं। बेटी के जन्म के बाद परिवार में भी खुशी का माहौल है। पूरे शहर में शहीद के घर बेटी के जन्म की खुशी है। प्रदीप रावत अपने परिवार में तीन बहनों का इकलौता भाई था।

बता दें 13 अगस्त को जब उड़ी सेक्टर में दुश्मनों के हमले में प्रदीप सिंह रावत शहीद हो गए थे उस समय उनकी पत्नी 7 माह की गर्भवती थी। बीते रोज शहीद प्रदीप रावत के घर बेटी ने जन्म लिया है लेकिन, उसको देखने के लिए आज शहीद प्रदीप रावत उनके बीच नहीं हैं।

You May Also Like