फारुक अब्दुल्ला की बीजेपी को नसीहत, चुनावों में जनता वोट करेगी, राम नहीं

Please Share

नई दिल्ली: राम मंदिर के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने गुरूवार को बीजेपी पर हमला बोला है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी को लगता है कि 2019 के आम चुनावों में उन्हें भगवान राम जिताएंगे, लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि भगवान चुनाव में उनकी कोई मदद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों में जनता वोट करती है, भगवान राम या अल्लाह वोट करने नहीं आएंगे।

बता दें कि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राम मंदिर मुद्दे पर अगर सर्वसम्मति से हल नहीं निकला तो उनके पास और भी विकल्प हैं।

अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बयान दे रहे हैं। बुधवार को पत्रकारों से हुई बातचीत में योगी ने कहा कि राम मंदिर देश के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है, इसलिए वह चाहते हैं कि सर्वसम्मति से इसका हल निकले। साथ ही योगी ने यह भी कहा कि अगर सर्वसम्मति से हल नहीं निकला तो उनके पास और भी विकल्प मौजूद हैं।

You May Also Like