कंट्रोल बर्निंग के नाम पर जला दिया कई हेक्टयर जंगल

Please Share

उत्तरकाशी: इन दिनों उत्तरकाशी वन विभाग की ओर से कंट्रोल बर्निग की जा रही है। साथ ही गोष्टि कर वनों को आग से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन इसकी एवज में वन विभाग कई हेक्टयर भूमि के साथ लाखोँ की वन संपदा जला चुका है।
इन दिनों जनपद में सभी जगह वन विभाग की ओर से कंट्रोल बर्निंग की जा रही है। लेकिन इस कंट्रोल बर्निग के चलते कई हेक्टयर वन जल चुका है। आग की से वन्य जीवों को नुकसान हुआ है। इस दौरान इस कंट्रोल बर्निग से उठे धुएं के कारण आसमान भी ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो बादल छाए हों। जहां एक ओर वन विभाग की ओर से कंट्रोल बर्निंग की जा रही है तो दूसरी ओर वन विभाग की ही ओर से गोष्ठी कर लोगों को वनों को आग से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। ऐसे में लोग इस असमंजस्य में हैं कि वन विभाग वनों को बचाना चाहता है या जलाना चाहता है। जबकि शुक्रवार की बात करें तो जिला मुख्यालय के आस पास के वनों में आग की लपटें उठने के साथ जंगल दहक रहे थे।

You May Also Like

Leave a Reply