कोविड से जंग में SDRF के बढ़ते कदम, प्रयागराज से 75 छात्रों को पहुँचाया देहरादून

Please Share

देहरादून: कोटा मथुरा सफल अभियान के पश्चात सडीआरएफ ने प्रयागराज उत्तरप्रदेश में फंसे 75 छात्रों को देहरादून लाने का जिम्मा सम्भाला था। एसडीआरएफ ने यह अभियान दिनांक 26 अप्रेल को समय 14:20 बजे आरम्भ किया था। अभियान में एसडीआरएफ के 06 जवान, छात्रों को लेने के लिए देहरादून से प्रयागराज को उत्तराखंड परिवहन के 04 बसों संग रवाना हुए।

टीम एसडीआरएफ दिनांक 27, अप्रैल को लगभग 10:00 बजे प्रयागराज पहुँची। सभी छात्रों का चिकित्सीय प्रशिक्षण एवम आवश्यक सेनेटाइजेशन किया गया। सभी छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया। फिर सभी को सेनेटाइजर एवम मास्क वितरित किये गए, एवमं नाम, पता मोबाइल नम्बर इत्यादि का अभिलेखीकरण किया गया। तद्पश्चात 75 छात्रों को लेकर टीम देहरादून को रवाना हुई।

एसडीआरएफ सभी छात्रों को लेकर कल शाम 09:00 बजे स्पोर्ट कॉलेज, रायपुर देहरादून पहुँची और सभी जवानों एवम छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारन्टीन किया गया है।

ज्ञातव्य हो कि कोटा मथुरा अभियान के पश्चात भी एसडीआरएफ के 39 जवानों के पंतनगर एवम ग्राफिक एरा में क्वारन्टीन किया गया है।

प्रयागराज से देहरादून पहुँचे 75 छात्रों में 68 छात्र देहरादून, 5 छात्र उत्तरकाशी, एवम 1-1 छात्र चमोली एवम टिहरी के निवासी है। 

You May Also Like

Leave a Reply