रसोई गैस सिलेंडर से चल रही थी स्कूल वैन, सिलेंडर फटने से करीब 12 बच्चे झुलसे

Please Share

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन में लगे गैस सिलेंडर के फटने से आग लग गई। इस हादसे में करीब 12 से ज्यादा बच्चे जख्मी हो गए। वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ज्ञानपुर क्षेत्र की है।

दरअसल, ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की वैन शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। जानकारी के मुताबिक उक्त स्कूल वैन रसोई गैस सिलेंडर से चल रही थी। जैसी ही वह कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर गांव के समीप पहुंचे तभी वैन में धमाके के साथ आग लग गई। स्कूल वैन में लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे। आग लगने से वैन में सवार लगभग सभी बच्चे झुलस गये। वैन में सवार स्कूली बच्चों की चीख-पुकार शुरू हो गई। घटना के तुरंत बाद सभी बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं घटना से गुस्साए अभिभावक स्कूल संचालक व वैन चालक सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं।

You May Also Like