सरकार बनाने में बीजेपी हुई असमर्थ, सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी

Please Share

महाराष्ट्र: चुनाव नतीजों के बाद बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी पार्टी ने राज्यपाल को बता दिया है कि, वह सरकार बनाने में असमर्थ है। ऐसे में एक बार फिर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी सक्रीय हो गए हैं। अब देखना होगा कि क्या महाराष्ट्र में इतिहास पलटेगा और इस बार शिवसेना का मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा?

कांग्रेस के 44 में 37 विधायक इस बात पर सहमत बताए जा रहे हैं कि वह शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के पक्ष में हैं। कांग्रेस के विधायकों को फिलहाल जयपुर में रखा गया है, दिल्ली में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मसले पर बैठक कर रहा है।

वहीँ अजीत पवार NCP की बैठक में पहुंचे, सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर चल रहा है। शिवसेना ने एनसीपी की शर्त मान ली है,  जिसके बाद एनसीपी कोर कमेटी की बैठक कर रही है। बैठक में शिवसेना को समर्थन पर फैसला लिया जा सकता है।

You May Also Like