सरकार ने बढ़ाई पीपीएफ,एनएससी और सुकन्या योजना पर ब्याज दरें

Please Share

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मध्यवर्ग और निम्न मध्यनर्ग को रिझाने के लिए बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कई छोटी-छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और पीपीएफ समेत कई छोटी सेविंग्स स्कीमों के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ब्याज दर बढ़ा दी है। सभी स्कीमों पर 0.4 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। जिसके बाद अब आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने आगामी अक्टूबर- दिसंबर की तिमाही के लिए नई ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। जिन योजनाओं में ऐसा किया गया है उनमें पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या सृमद्धि योजना और अन्य डाकघर बचत योजनाएं शामिल हैं। पांच वर्ष की सावधि जमा, आवर्ती जमा और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दरें बढ़ाकर क्रमश: 7.8 प्रतिशत, 7.3 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत कर दी गयी हैं। पीपीएफ और एनएससी पर मौजूदा 7.6 प्रतिशत की जगह अब 8 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज मिलेगा। वहीं किसान विकास पत्र पर अब 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और अब यह 112 सप्ताह में परिपक्व हो जाएगा। सुकन्या समृद्धि खातों के लिए संशोधित ब्याज दर 8.5 प्रतिशत होगी। एक से तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

सरकार द्वारा शुरू की गई ये नई दरें 1 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक के लिए लागू हैं। गौरतलब है कि इन बचत योजनाओं में इजाफे की उम्मीद काफी समय से की जा रही थी।

You May Also Like