सरकार के रेलवे में 4 लाख नौकरी देने के फैसले को पी चिदंबरम ने बताया एक और जुमला

Please Share

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने रोजगार को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को हमला बोला है। उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो साल में 4 लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को ‘एक और जुमला’ बताया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि करीब 5 साल खामोश बैठी सरकार अचानक खाली पदों को भरने के लिए जाग गई है।

पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि “रेलवे में करीब 5 साल से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक से जागती है और कहती है कि हम इसे तीन महीने में भरेंगे। ये एक और जुमला है।” उन्होंने आगे कहा कि, “कई सरकारी विभागों की यही कहानी है। एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं।”

बता दें कि बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि रेलवे अगले दो सालों में 4 लाख लोगों को नौकरी के अवसर देने जा रहा है। उनके मुताबिक पहले चरण की भर्ती इसी साल मार्च-अप्रैल में की जाएगी और दूसरे चरण की अगले साल मई-जून में होगी।

You May Also Like