संस्कृति कर्मीयों ने एक मात्र ऑडिटोरियम को निजी हाथों में देने का किया विरोध

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के संस्कृति कर्मीयों ने ऑडिटोरियम को निजी हाथों में देने का विरोध किया है। उन्होंने आज रामलीला मैदान से शुरु होकर सिमलगैर, नया बाजार, केएमओयू स्टेशन व टकाना होते हुये जिला कलेक्ट्रेट तक स्थानीय बाजे-गाजे और विरोध स्वरुप जन लोक गीत गाते हुये अपना विरोध दर्ज किया।

उन संस्कृति प्रेमियों का कहना है कि, जिले में स्थापित एकमात्र ऑडिटोरियम जिसमे नाटक, रंगमंच और लोक विधाओं का मंचन होता है, उसे निजी हाथों में दिया जा रहा हैे, जिसका पिथौरागढ़ के रंगकर्मी विरोध कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार को इस लोक हित के मुद्दे का संज्ञान लेते हुये ऑडिटोरियम को आम लोगों के लिये ही रहने देना चाहिये, ना कि व्यक्तिगत हाथो में देकर कुछ व्यक्ति विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत हाथों में देना चाहिए।

You May Also Like