नेता की धमकी से नेपाल में रद्द हुआ सलमान का शो

Please Share

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग यानी की सलमान खान के बारे में एक बड़ी खबर आ रही है। उनका ‘दा-बंग टूर टू नेपाल’ रद्द कर दिया गया है। यह टूर 10 मार्च को होने वाला था। कहा गया है कि नेत्रा बिक्रम चंद बिप्लव के नेतृत्व वाले एक धड़े से खतरे को देखते हुए इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है। उनके दल सीपीएन-माओवादी ने धमकी दी थी कि अगर ये प्रोग्राम रद्द नहीं हुआ तो इसका परिणाम गलत होगा। उनका कहना है कि इस तरह का आयोजन नेपाल की धरती पर सांस्कृतिक वर्चस्व दिखाने के लिए हो रहे हैं, जो कि हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसी वजह से वो इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। उन लोगों का विरोध काफी उग्र है, जिसे देखते हुए अभिनेता सलमान खान का दौरा वहां रद्द कर दिया गया है। खबरों की मानें तो काठमांडू के टुंडीखेल में होने वाले इस शो में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, कृति सैनन, प्रभुदेवा, डेजी शाह, मीत ब्रदर्स और मनीष पाल भी शामिल होने वाले थे। इस प्रोग्राम में बॉलीवुड के सितारों के अलावा 110 नेपाली गायक भी हिस्सा लेने वाले थे। इस भव्य शो के टिकट की कीमत 3000 से 30,000 रखी गई थी लेकिन फिलहाल अब ये शो नहीं हो रहा है।

You May Also Like

Leave a Reply