साध्वी प्रज्ञा बोलीं- नाली और शौचालय साफ करने के लिए नहीं बनीं सांसद, भाजपा ने लगाई फटकार

Please Share

नई दिल्ली: अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाली मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ‘नाली और शौचालय साफ न करने’ के बयान पर फटकार मिली है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साध्वी प्रज्ञा को जमकर फटकार लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नड्डा ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आगे से इस तरह का बयान न दें।

दरअसल, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि, उन्हें नालियां और शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं चुना गया।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर पूरे देश में काम हो रहा है, जबकि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इसके उलट बयान दिया। उनके इस बयान के बाद उन पर चौतरफा हमला हो रहा है।

You May Also Like