एनएसए डोभाल के कश्‍मीर दौरे के बाद 10,000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती, शाह बोले- कुछ बड़ा होने वाला है..

Please Share

जम्मू-कश्मीर: राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल दो दिनों का कश्‍मीर दौरा करके लौटे हैं। उनके कश्‍मीर दौरे के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्‍य में 10,000 अतिरिक्‍त जवानों को तैनाती के लिए भेज दिया है। इस हलचल के बीच ही आईएएस ऑफिसर रहे शाह फैसल ने ट्वीट कर इशारा किया है कि सरकार 35ए को हटाने को लेकर कोई बड़ा कदम उठाने जा रही है।

शाह फैसल ने ट्वीट कर कहा, ‘घाटी में अचानक सुरक्षाबलों की 100 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती क्यों हो रही है, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात की अफवाह है कि घाटी में कुछ बड़ा भयानक होने वाला है। क्या यह अनुच्छेद 35ए को लेकर है?

हालांकि सरकार का कहना है कि, अर्धसैनिक बलों के इन जवानों को घाटी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए एंटी-टेररिस्‍ट ऑपरेशंस को और ताकतवर बनाने के मकसद से रवाना किया गया है।

बता दें कि घाटी में इस समय राष्‍ट्रपति शासन लगा हुआ है और इस वर्ष गर्मियों में यहां पर थोड़ी शांति है।

You May Also Like