मसूरी की सड़कों पर बह रही सीवर की गंदगी, बदबू से चलना हुआ दूभर

Please Share

मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी की धडकन कही जाने वाली मालरोड पर खुले में बहता सीवर की गंदगी से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। सडक पर बहते सीवर की बदबू से जहाॅ राहगीरों की सांसे अटक रही है। वहीं दुकानदारों को शटर बंन्द करके बैठना पड रहा है।
बता दें कि मसूरी की मालरोड जहाँ आये दिन सैलानियों से खचाखच भरी पडी है। वहीं शहर की व्यवस्थाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मालरोड पर जगह-जगह सीवर के चेम्बर ओवरफ्लो होकर खुली सडको पर बह रहा है, जिससे सैलानिायों सहित दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लेकिन विभाग है कि इसकी सूध लेने को तैयार नही है। जिस कारण व्यापारियों में आक्रोश है। स्थानीय व्यापारी अनीश अग्रवाल का कहना है कि, रियाल्टो और शिशु मंन्दिर के सामने तीन दिन से सीवर बह रहा है, शिकायत के बावजूद भी जलसंस्थान नही पहुँचा है।  दुकान में बैठना भी मुश्किल हो गया है। बदबू के कारण सडक में चलना भारी पड रहा है,  जबकि जल संस्थान के सहायक अभियंन्ता टीएस रावत ने सडक में बहते सीवर की बात तो स्वीकार की, लेकिन ठोस उपाय करने से पल्ला झाडते दिखे।

You May Also Like