सड़क मार्ग से रुद्रपुर जाएंगे पीएम मोदी…!

Please Share

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालागढ़ से रामनगर होते हुए सड़क मार्ग से ही रुद्रपुर जा सकते हैं। उनको रुद्रपुर में शंखनाद रैली को संबोधित करने जाने था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान एमआई-17 सुबह करीब सात बजकर सात मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। कुछ देर बाद उन्हें यहां से आगे के लिए निकलना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकॉप्टर आगे के लिए उड़ान नहीं भर सका। करीब साढ़े चार घंटे बाद सुबह साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी कालागढ़ के लिए रवाना हो गए।

आपको बता दें कि करीब 12 बजे पीएम मोदी कालागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने रामगंगा बांध के सौंदर्य को निहारा। कालागढ़ डैम की सैर के बाद प्रधानमंत्री बोट से कॉर्बेट पार्क पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री कॉर्बेट पार्क पहुंचे। यहां से वह ढिकाला जोन पहुंचेंगे। कालागढ़ में हर तरफ भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं दोपहर 12 बजे से रुद्रपुर रैली स्थल में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। लेकिन करीब एक बजे रुद्रपुर में फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिस कारण लोग रैली स्थल से लौटने लगे।

You May Also Like