मसूरी: सालों बाद हुई ऐसी बर्फबारी, खिले किसानों के चेहरे

Please Share

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बर्फबारी से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि, बर्फबारी होने से खेती को लाभ होगा। साथ ही यहां के पानी के स्रोत भी रिचार्ज होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भारी बर्फबारी हुई है। इतनी बर्फबारी हमने कई सालों बाद देखी है, जिससे हम लोग यहां पर बर्फबारी का भी भरपूर लुत्फ उठा रहे। ग्रामीण क्षेत्र में हुई बर्फबारी से ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं।

उनका कहना है कि इस समय गेहूं, मटर की फसल खेतों में बोई गई है और बर्फबारी से इन फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। वहीँ उन्होंने कहा कि गर्मियों में पानी की बड़ी किल्लत हो जाती थी लेकिन, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से गर्मीयों में भी पानी की कमी पूरी हो जाएगी।

You May Also Like