VIDEO: रुद्रप्रयाग में खतरा बनते जा रहे खड़े पेड़

Please Share

रुद्रप्रयाग: जनपद मुख्यालय बाजार में कभी भी बडा हादसा हो सकता है। यहां बाजार में खडे पेड यातायात को तो प्रभावित कर ही रहे हैं, साथ ही आम जन के लिए भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। पहले भी इन पेडों की वजह से कई वाहन क्षत्रिग्रस्त हो चुके हैं और राहगीर बाल-बाल बचे हैं।

रुद्रप्रयाग शहर के नये बस स्टैण्ड व पुराने बस स्टैण्ड पर कई सूखे व अन्य पेड खडे हैं जो कि, काफी बडे भी हैं। आंधी-तूफान के दौरान इनकी टहनियां टूटती रहती हैं जिससे कई बार बडे हादसे होने से टल चुके हैं। पेड काफी पुराने होने के कारण कुछ तो सूख चुके हैं और कुछ पेडों की टहनियां काफी भरी हैं जिसके कारण आंधी तूफान के दौरान इनकी टहनियां टूटती रहती हैं।

वहीँ नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण का कहना है कि, इन पेडों से जान माल को खतरा बना हुआ है जिसको लेकर वन विभाग को पत्र लिखा गया है। विभागीय स्तर पर सभी कार्यवाहियां पूरी कर ली गयी हैं और जल्दी ही पेडों को कटवा लिया जायेगा, जिससे भविष्य में बडा हादसा न हो सके।

You May Also Like