पीेएम मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल का किया उद्घाटन

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक का उद्धाटन किया। इस स्मारक को ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल नाम दिया है। ये स्मारक डेढ़ एकड़ जमीन पर फैला हुआ है, जहां 17 अगस्त को वाजपेयी का अंतिम संस्कार हुआ था।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा, अमित शाह और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी अटल बिहारी को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके योगदान को सदा याद रखा जाएगा। अटल बिहारी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि ” हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। ”

You May Also Like