रुद्रप्रयाग में एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायतों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु

Please Share

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद की 1 नगर पालिका व 3 नगर पंचायतों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु हो गई है। हालांकि अभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणाएं नहीं हो पाई हैं जिससे रिर्टनिंग ऑफिसरों के कक्षों के सामने ज्यादा चहल-पहल नहीं दिखाई दे रही है। इस बार जिले में महज उखीमठ नगर पंचायत ही सामान्य है बाकी सभी निकायों में महिलाओं के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित हो रखी है। जिससे पुरुष उम्मीदवार कम ही दिखाई दे रहे हैं।

वहीं निकाय चुनावों को लेकर प्रशासन ने भी अपनी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। और नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर अधिकारियों की तैनातियां कर दी हैं। रुद्रप्रयाग तहसील में नगर पंचायत तिलवाड़ा व नगर पालिका रुद्रप्रयाग की नामांकन प्रक्रियाओं को सम्पन्न करने के लिए अलग-अलग कक्ष तैयार किये गये हैं। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी ने आज प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की तरफ से दिये गये मानकों के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिनके नामों में गड़बड़ी हो रखी हैं उन्हें भी संशोधित किया जा रहा है।

You May Also Like