फिर चला मसूरी में अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा, अतिक्रमण रूकवाने को व्यापारी बना रहे दबाव

Please Share

मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी से अतिक्रमण हटाने जुटी प्रशासन की टीम पर अतिक्रमण रूकवाने को लेकर व्यापारी दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है। जिसको  लेकर दर्जन भर व्यापारियों ने नगर पालिकाध्यक्ष से मुलाकात कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को रोकने की मांग की है। वंही पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से मुलाकात करते हुये व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मांग की है कि पर्यटन सीजन को देखते हुये अतिक्रमण हटाने जुटी टीम को सीजन तक रोका जाये तथा सीजन के बाद यानि 45 से 60 दिन का समय दिया जाय क्योंकि सीजन चढ़ चुका है और साल भर व्यापारी सीजन का इंतजार करता है। वहीं कहा कि जो व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे है उनका चिन्हीकरण गलत हुआ है तथा उन्होंने पालिका को लिखकर भी दिया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि व्यापार संघ शुरू से ही अतिक्रमण के विरोध में रहा है और व्यापारियों ने पूरा सहयोग किया है।
इस पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में एसडीएम अगर समय देते हैं तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं होगा इसके लिए व्यापार संघ या व्यापारी पालिका को लिख कर दे कि वह दिए गये समय के बाद अतिक्रमण स्वयं हटा लेगा। इस संबंध में एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से बात की गई तो उन्होंने मना कर दिया व कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा वहीं उन्होने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कोई छूट नहीं दी जायेगी, क्यों कि मालरोड से 80 प्रतिशत लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया है केवल बीस प्रतिशत लोगों ने अतिक्रमण नही हटाया है तथा वो दबाव बना रहे हैं लेकिन जिस तरह अतिक्रमण अभियान चलाया गया। उसी तरह तत्काल अभियान चलाया जायेगा।और  किसी भी प्रकार के दबाव को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

You May Also Like