रोडवेज की खटारों बसें कर रही परेशान

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की खटारा बसें यात्रियों को परेशान कर रही है। आज सबुह दिल्ली जा रही रोडवेज की लग्जरी बस रास्ते में ही खराब हो गई। केवल इतना ही नहीं। लोगों से इस बस में सवारी के लिए मोटा किराया वसूला जा जाता है। बावजूद इसके बस में ना तो एसी चल रहा था और ना पंखे काम कर रहे थे। एक और बड़ी बात जो सामने आ रही है। वह यह है कि बस का फिटनेस भी समाप्त हो चुकी है। फिर भी उसका अनुबंध बरकरार है।

रोडवेज की दिल्ली जा रही अनुबंधिक लग्जरी बस आधे रास्त में खराब हो गई। जिस कारण लोगों को रास्ते में ही उतरना पड़ा। दूसरी बस के लिए लोगों ने घंटों सड़क पर ही इंतजार किया। जिस बस में लोग जा रहे थे, उसमें एसी भी काम नहीं कर रहा था। तपती धूप में लोग एसी बस में सफर करना पसंद करते हैं। उसके लिए मोटा किराया भी देते हैं, लेकिन उनको रोडवेज में यह सब सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जानकारी के अनुसार बस में दो-तीन बीमार यात्री भी सवार थे, जो दिल्ली इलाज के लिए जा रहे थे। बस के खराब होने के कारण उनको निजी वाहन से दिल्ली जाना पड़ा। निगम के जीएम संचालन दीपक जैन का कहना है कि बस में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी। उन्होंने कहा कि बस की फिटनेस का मामला आज ही संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

You May Also Like