विधायक निधि से मिली ग्रामीणों को सड़क की सौगात

Please Share

रुद्रप्रयाग: लम्बे समय से सडक के लिए संघर्ष कर रहे गडेरी चापड वासियों को आज एक सौगात मिली। भव्य  कार्यक्रम के बीच रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने विधायक निधि से बनने वाली 3 किमी. लम्बी सडक के निर्माण का कार्य शुभारंभ किया। यह जिले में विधायक निधि से बनने वाली पांचवी सडक होगी।

करीब दो दशकों से संघर्ष कर रहे तल्लानागपुर के गडेरी चापड के करीब दो हजार लोग अब शीघ्र ही सडक की सुविधा से जुड पायेगे। विधायक निधि से गांवों को जोडने के लिए तीन किमी सडक की स्वीकृति मिल गयी है और सडक कटान का कार्य आज से शुरु हो गया है जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया है। भव्य कार्यक्रम के बीच विधायक ने नारियल तोडकर व जेसीबी को चलाकर सडक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वहीं विधायक का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले कार्यों को जनता ने तय करना है और उनके ही अनुसार विधायक निधि का खर्चा किया जाना है। इस सड़क निर्माण से जनता में भी अब काफी उम्मीदें जग गयी हैं कि अब वो दिन आने वाले हैं जब ग्रामीणों को जिन्दगीभर पैदल नहीं चलना पडेगा कहीं ना कहीं अब सडक मार्ग की सुविधा उन्हें मिल पायेगी।

You May Also Like

Leave a Reply