आरकेएस भदौरिया बने वायुसेना चीफ, उड़ा चुके राफेल समेत कई विमान; बोले- चीन-पाक पर भारी पड़ेंगे

Please Share

नई दिल्ली: एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। एयर चीफ मार्शल बनते ही उन्होंने पाकिस्तान और चीन को चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने कहा कि राफेल के कारण भारत चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा।

भदौरिया के वायुसेना प्रमुख बनने के अगले हफ्ते भारतीय वायुसेना के बेड़े में दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू विमान भी शामिल होने जा रहा है। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पहले राफेल लड़ाकू विमान खरीद टीम के चेयरमैन भी रहे हैं। वह अब तक 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ा चुके हैं।

You May Also Like