उत्तराखंड: गायब 41 पंचायत सदस्य होटल में मिले, नेपाल टूर की थी तैयारी!

Please Share

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के बाद से गायब हुए 41 जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्य धारचूला के एक होटल में मिले हैं। पुलिस ने होटल जाकर पूछताछ की तो मामला खुल गया। इस दौरान केवल चार ही सदस्यों के पास आईडी कार्ड मिले। आईडी कार्ड न होने के कारण पुलिस ने होटल का भी चालान किया है। वहीँ सभी सदस्यों के नेपाल टूर पर जाने की संभावना भी है।

बता दें कि हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को इन सदस्यों की खोज करने और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश जारी किया था। जिला और क्षेत्र पंचायतों के अध्यक्षों के चुनाव में सदस्यों की खरीद फरोख्त, अपहरण, सदस्यों को विदेश घुमाने तक के आरोप पहले भी लगे। बताया जाता है कि, पिछले कुछ सालों में नेपाल इनकी खरीद-फरोख्त के लिए सबसे सुरक्षित जगह साबित होता आ रहा है। इससे पहले के चुनाव में भी कई सदस्य नेपाल टूर पर रहे। वहीँ इस बार देहरादून निवासी और अधिवक्ता विपुल जैन की याचिका पर उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया। हाईकोर्ट ने 17 अक्तूबर 2019 को आदेश पारित कर यह साफ कहा कि अगर खरीद-फरोख्त या अन्य तरीके से जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख के चुनाव को प्रभावित होना पाया जाता है तो मामले में मुकदमा दर्ज करें।

You May Also Like