Ranikhet: Video: केआरसी ब्रास बैंड ने गांधी कुटीर ताड़ीखेत में बिखेरी मधुर स्वर लहरी

Please Share
नन्द किशोर गर्ग की रिपोर्ट:
रानीखेत (Ranikhet): कुमाऊं रेजिमेंट सैंटर के ब्रास बैंड ने गांधी कुटीर ब्लाक मुख्यालय ताडीखेत मे मधुर स्वर लहरी बिखेरी। लेफ्टेनंट कर्नल नरेश तिवारी के नेतृत्व मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सन् 1929 में महात्मा गांधी यहां आये थे और 3 दिन तक यंहा रहे थे।
सेना को मिले निर्देश के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से जुड़े स्थल पर कार्य क्रम करना था। यहां सेना के बैंड ने देश भक्ति की धुन से कार्यक्रम की शुरुआत की।

You May Also Like